अपराध

पुलिस का फर्जी ग्रुप बना कर ब्लाक प्रमुख पति ने की अभद्र टिप्पणी, दो लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार पुलिस चौकी के नाम पर व्हाट्सएप पर एक फर्जी ग्रुप बनाने और उसमें अभद्र टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव की तहरीर पर सदर ब्लॉक प्रमुख के पति विवेक गुप्ता और उनके भाई आनंद गुप्ता के विरुद्ध मानहानि,धमकी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित संजय यादव के मुताबिक दो दिन पूर्व उन्हें पता चला कि बागापार पुलिस चौकी के नाम पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है जिसमें उनके ही गांव के रहने वाले तथा सदर ब्लॉक प्रमुख के पति विवेक गुप्ता और उनके भाई आनंद गुप्ता द्वारा उनके संबंध में अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है तथा आने वाले समय में उन्हें मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस मामले में जानकारी होने के बाद उन्होंने जब पता कराया तो पता चला कि वह व्हाट्सएप ग्रुप फर्जी तरीके से बनाया गया था।इसके बाद उन्होंने सदर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।सदर कोतवाल राहुल शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख पति विवेक गुप्ता और उनके भाई आनंद गुप्ता के विरुद्ध  आईपीसी की धारा 500,504,506,66D के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : निचलौल कस्बे में फैशन प्वाइंट की दुकान से नगदी सहित लाखों का सामान चोरी ,मचा हड़कंप